विपिन जोशी स्मारक समिति का राष्ट्रीय समारोह में होंगे 40 शिक्षक सम्मानित

Rohit Nage

  • शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को इटारसी में 40 वे वर्ष में होगा आयोजन
  • समिति ने शिक्षकों के प्रस्तावकों से 5 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं

इटारसी। विपिन जोशी स्मारक समिति प्रदेश की एकमात्र संस्था जो लगातार 40 वर्षों से शिक्षक सम्मान आयोजित कर रही है। इस वर्ष 40 शिक्षकों के सम्मान का निर्णय समिति के संस्थापक संरक्षक प्रमोद पगारे की मंशानुसार लिया गया है।

समिति अध्यक्ष रमेश के साहू एडवोकेट ने बताया कि 15 अगस्त 2024 तक प्राप्त प्रविष्टियां पर ही विचार किया जाएगा। आप अपनी जानकारी के योग्य शिक्षकों के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। प्रस्ताव ईमेल पर एवं हार्ड कॉपी में समिति के निर्धारित फॉर्मेट पर ही प्रस्तुत करना है जो कि साहू ला चैंबर पांच जनपद इटारसी 9425136008 पर एवं समिति सचिव विनीत चौकसे बजाजी लाइन इटारसी 9425039666 के पास प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम परंपरागत अनुसार पद प्रक्षालन एवं महा आरती के साथ प्रारंभ होगा जो समिति परिवार का श्रद्धा पूर्ण आयोजन है। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में 39 वर्षों तक लगातार समिति को मुख्य अतिथि के रूप में गौरवान्वित करने वाले मप्र शासन के पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकू भाई को समिति परिवार द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!