नाला मोहल्ला निवासी महिला के प्रधानमंत्री आवास के 40 हजार रुपए चोरी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • पुलिस को दिया आवेदन, मामले में जांच जारी

इटारसी। नाला मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने घर में हुई चोरी का आवेदन पुलिस थाना में दिया है। महिला ने एसपी को भी एक आवेदन देकर कार्रवाई कराने की मांग की है। महिला का कहना है कि उसने संदेही के तौर पर कुछ नाम भी पुलिस को बताये हैं। नाला मोहल्ला निवासी जया बाई गुलाबराव का कहना है कि 3 मई को सुबह 9 बजे वह काम पर चली गयी थी, जब लौटी तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के रखे 40 हजार रुपए, कान के टॉप्स और पायल चोरी हो गये हैं। उसने संदेह के आधार पर दो नाम भी पुलिस को बताये हैं।

इटारसी पुलिस ने घर की फोटो खींचकर ले गये हैं। महिला ने सिटी पुलिस और पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम को दिये आवेदन में आरोपियों पर कार्रवाई कर प्रधानमंत्री आवास का पैसा वापस दिलाने और आरोपियों से उसकी सुरक्षा करने की मांग की है। इस मामले में टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि ऐसी शिकायत प्राप्त हुई थी, महिला ने जो नाम बताये हैं, उनको तलाश किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है, बयान के लिए महिला के घर भी गये थे, लेकिन वह मिली नहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!