नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 400 मरीजों ने करायी जांच

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 400 मरीजों ने करायी जांच

नर्मदापुरम। पं. रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Pt. Ramlal Sharma College of Education) एवं नर्मदा एजुकेशन सोसायटी एनईएस शिक्षा महाविद्यालय (Narmada Education Society NES Education College) के संयुक्त तत्वावधान में 23 सितंबर 2023 को अपोलो सेज हॉस्पिटल (Apollo Sage Hospital)के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क सुपर स्पेशियलिटी कैम्प (Free Super Specialty Camp) का आयोजन बुधवाड़ा स्थित डाल्फिन स्पोर्टस एकेडमी (Dolphin Sports Academy) पं. रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में किया।

स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया (Swimming Federation of India) के उपाध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), एन.ई.एस. शिक्षा महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण शर्मा (Arun Sharma), महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योत्स्ना खरे (Dr. Jyotsna Khare), पं. रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. प्रिंस जैन (Principal Dr. Prince Jain,) ने किया। अपोलो सेज हॉस्पिटल के डॉ. अरुण तिवारी गठिया रोग विशेषज्ञ, डॉ. तरुण भारद्वाज लीवर रोग विशेषज्ञ, डॉ. गौरव खंडेलवाल हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशीष मंडलोई जनरल फिजीशियन तथा डॉ. अनीष विन्द्रा जनरल फिजीशियन ने रोगियों की नि:शुल्क जांच कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिये। इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम बुधवाड़ा पलासी, देशमोहिनी, रोहना, बडीदिया, पलासडोह एवं नर्मदापुरम शहर के लगभग 400 मरीजों ने स्वस्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ लिया।

इस अवसर पर शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओएन चौबे, प्रोफेसर श्रीमती विनिता अवस्थी, श्रीमती कमल चौबे, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, डॉ अतुल सेठा, विवेक भदौरिया, आलोक राजपूत, निवेश फौजदार, संदीप चौहान गुड्डा, सुनील मिश्रा, सिद्धार्थ चौहान, पं. रामलाल शर्मा के प्राध्यापक श्रीमती सीमा सक्सेना, डॉ. विनिता शुक्ला, श्रीमती अंजु सक्सेना, श्रीमती स्वाति गुप्ता, राजेश यादव, लक्ष्मीनारायण चौहान, श्री आलोक राजपूत खेल प्रकोष्ट भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम् तथा एनईएस शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कमलेश शुक्ला, डॉ. डॉली जैन, डॉ. कनक पाठक, रविशंकर मिश्रा, प्रवीण मीना, आनंदमयी दुबे, ज्योति तिवारी, निधि तिवारी दिव्यानी सूर्यवंशी, अंबिका राजपूत, प्रेमनारायण अश्वारे, दीपक अहिरवार, रवि भिसे, गुलाब यादव, रामसिंह राजपूत एवं सहित समस्त स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: