400 मरीजों का परीक्षण व नि:शुल्क दी गईं दवाइयां

Rohit Nage

श्री अग्रसेन डिस्पेंसरी ने लगाया नि:शुल्क रोग परीक्षण शिविर
इटारसी। आज रविवार को विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक विराट मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रामलाल अग्रवाल लालाजी की पुण्य स्मृति (Punya Smriti of Ramlal Agarwal Lalaji) में, तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) द्वारा विगत 18 वर्षों से संचालित श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी (Shri Agrasen Free Dispensary) के तत्वावधान में किया। करीब 400 रोगियों ने अपने विभिन्न रोगों का इलाज़, सभी तरह की नि:शुल्क जांचें कराकर व नि:शुल्क दवाएं भी प्राप्त की। शिविर में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने भी अपनी आंखों की जांच करायी।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि आपका मंडल व फ्री डिस्पेंसरी एक महान मानवसेवा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी समर्पित डॉक्टर्स (Doctors) को भी इसके लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी (SDM Madansingh Raghuvanshi) ने भी मुक्त कंठ से इस समाजसेवा की सराहना की।

Agrawal camp 1

विधायक डॉ शर्मा ने सभी सहयोगी विशेषज्ञ चिकित्सकों नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमंग अग्रवाल, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम गोयल अग्रवाल, जनरल फिजिशियन एमडी डॉ सौरभ पाठक, डॉ पीडी अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनन अग्रवाल, डॉ रुचि अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी का स्वागत मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल व सचिव राजेन्द्र अग्रवाल भौंरा वाले ने किया। संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, संदेश पुरोहित, मंडल उपाध्यक्ष द्वय दीपक हरिनारायण अग्रवाल, दीपक जीडी उमेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, मंडल प्रवक्ता संजय अग्रवाल शिल्पी, भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अतुल अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, मनीष ओमप्रकाश, शिविर समिति सदस्य विवेक अग्रवाल, मनीष रामजीलाल, लायन्स अध्यक्ष अशोक गुरबानी, प्रियंक गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में विशिष्ट सहयोगियों के रूप में मप्र अग्रवाल महासभा, लायन्स क्लब फ्रेन्ड्स, अग्रवाल बहूरानी व महिला मंडल, श्री पैथॉलाजी, रंजीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विजय मंगतराम, अखिलेश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, शशांक अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल, राजेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!