दिव्यांग का परीक्षण एवं उपकरण शिविर में 406 ने कराया पंजीयन

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के सहयोग से आज गांधी वाचनालय में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया।

शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक एवं एलिम्को की टीम ने दिव्यांगों का परीक्षण किया। जिन दिव्यांगों के पास मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं था, उनके प्रमाण पत्र बनाये एवं एलिम्को टीम ने सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए दिव्यांगों का चयन किया। शिविर में कुल 406 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया।

शिविर में 308 अस्थि बाधित, 46 श्रवण बाधित, 29 दृष्टि बाधित एवं 23 मानसिक दिव्यांग पहुंचे। कुल 67 नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये एवं 85 दिव्यांगों को सहायक उपकरण के लिए चयन किया गया है। गांधी वाचनालय में लगे शिविर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, शिविर नोडल अधिकारी रामजीवन अश्वारे, (सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी) आदि ने निरीक्षण किया और दिव्यांगों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!