जिले में आज 42 कोरोना पॉजीटिव, 15 मरीज स्वस्थ

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। जिले में आज 42 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीज मिले हैं। सुखद खबर यह है कि आज 15 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी (IDSP) शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 15 जनवरी शनिवार को जिले में कोरोना के 42 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। आज 42 कोविड पॉजीटिव मरीजों में इटारसी में 14, होशंगाबाद में 14, पिपरिया ब्लॉक में 6, बाबई ब्लॉक में 1, सोहागपुर में 4 एवं सिवनीमालवा ब्लॉक में 3 हैं। आज कुल 15 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं,आज तक कुल जिले कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 192 हो गई है। 2 मरीज राज्य से बाहर की संस्थाओं में उपचारत तथा शेष 190 होमआइसोलेशन (home isolation) में है। आज कोविड (covid) जांच हेतु 968 सेंपल (sample) भेजे गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!