नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम एवं बैतूल जिले में संचालित शालाओं 42 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा वाईट इंट्रेस एग्जाम जेईई मेन्स (entrance exam JEE mains) में सफलता प्राप्त कर एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया।
इन विद्यार्थियों में 12 विद्यार्थी नर्मदापुरम जिले से तथा 30 विद्यार्थी बैतूल जिले के सम्मिलित हैं। सफलता प्राप्त करने वाले सर्वाधिक 8 विद्यार्थी ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नर्मदापुरम (Gyanodaya Residential School Narmadapuram) में सफल हुए। एकलव्य विद्यालय शाहपुर (Eklavya Vidyalaya Shahpur) से 5, कन्या परिसर बैतूल से 4, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर से 3, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सातनेर तथा चिल्कापुर से 3-3 विद्यार्थी सफल हुए। अन्य 17 विद्यालयों से 18 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।
संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्य जेपी यादव ने बताया कि सफल होने वाले सर्वाधिक 24 विद्यार्थी जनजाति वर्ग के, 10 विद्यार्थी अनुसूचित जाति वर्ग तथा 8 विद्यार्थी अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। ज्ञानोदय विद्यालय नर्मदापुरम (Gyanodaya School Narmadapuram) के योगेश रामेश्वर साहू ने अन्य पिछड़ा वर्ग 85.70 प्रतिशत, पीयूष संजय सोनारे ने अनुसूचित जाति वर्ग ने 68.80 प्रतिशत तथा कन्या परिसर बैतूल की रेनुका महादवे पानसे ने 79.22 प्रतिशत प्राप्त कर अपने अपने वर्ग में जनजातीय विद्यालयों में सफल होने वाले विद्यार्थियों में सर्वोच्च रैंक प्राप्त की।
विद्यार्थियों की सफलता पर संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य विभाग ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को बधाई देकर एडवांस परीक्षा में सफल होने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। संभागीय उपायुक्त द्वारा जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त विद्यार्थियों को एडवांस परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष व्यवस्थाएं की जाए।