जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 422 लोगों पर जुर्माना

जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 422 लोगों पर जुर्माना

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पिपरिया में 3 दुकानें सील

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी उपाय मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसी आवश्यक सावधानियों से नागरिकों को जागरूक करने के साथ.साथ कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाइन सहित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। रोको टोको अभियान के तहत संपूर्ण जिले में मंगलवार को राजस्व, नगरपालिका एवं पुलिस की टीम द्वारा मास्क नहीं पहनने एवं कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर 422 लोगों एवं 7 दुकानों, प्रतिष्ठानों पर जुर्माना अधिरोपित किया गया। साथी ही 3 दुकानो, प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। जानकारी के अनुसार मास्क नहीं्र पहनने वालों में होशंगाबाद के 98, सोहागपुर के 92 एवं सात दुकानदार, पिपरिया 76 लोगों, इटारसी में 108 लोगों पर व सिवनीमालवा में 48 लोगों पर कार्रवाई कर जुर्माना बसूला गया।

3a1434b9 345d 406b 86af ec7a05c1abe1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!