मीना समाज सेवा संगठन का 42 वॉ स्थापना दिवस मना

मीना समाज सेवा संगठन का 42 वॉ स्थापना दिवस मना

होशंगाबाद। गायत्री मंदिर बाबई में मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन का 42 वॉ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में भगवान मीनेष की पूजा के बाद युवाओं का स्वागत फूलमालाओं से किया।
कार्यक्रम युवा जिलाध्यक्ष राजेंद्र मीना एवं उपाध्यक्ष सुनील सिहरा ने आयोजित किया था। अध्यक्षता द्वारका प्रसाद मीना जिलाध्यक्ष ने की। अध्यक्ष ने समाज संगठन ने 42 साल का सफर कैसे किया, इसका विस्तार से वर्णन किया। प्रदेश संगठन मंत्री रेवती मीना ने समाज के उन महान लोगों की सकारात्मक सोच से संगठन की स्थापना पर चर्चा की। समाज की संस्कृति को बढ़ावा देने और उसे सहेजने पर युवाओं को समझाया। जिला प्रवक्ता अतरसिंह ने कहा कि युवाओं को समाज में व्याप्त बुराइयां को खत्म करना होगा। उन्होंने सबको संगठन में शामिल होकर काम करने के लिए कहा।
युवा अध्यक्ष राजेंद्र मीना ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाया जाए, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। संजय मीना ने जिला अध्यक्ष और सभी युवाओं का सफल आयोजन के लिय आभार माना। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रताप डोववाल, जिला मीना सेना प्रमुख नीलेश मीना, मुकेश चुलावत, सोहागपुर तहसील अध्यक्ष मोहन मीना, जिला सह प्रमुख सूरज मीना, होशंगाबाद युवा अध्यक्ष उदित मीना, बाबई तहसील युवा अध्यक्ष निकेश मीना, जिला युवा महामंत्री अभिषेक बाड़बाल, राजेश मेहर, देव मीना, रामबोलो, संजय मीना, रजत मीना, निलेश मीना सह प्रमुख बाबई, शिवेंद्र मीना महामंत्री, विनीत मीना, मिहुल मीना, करण मीना, रीतेश मीना, दुर्गेश मीना सहित समस्त युवा मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!