आंखों के 44 मरीजों को भेजा गया सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ (Sewa Sadan Eye Hospital Bairagarh) के सहयोग से बाबा गोदड़ी वाला धाम (Baba Goddi Wala Dham) द्वारा संचालित आंख जांच केंद्र गली नंबर 1 सिंधी कॉलोनी इटारसी (Sindhi Colony Itarsi) से आज मोतियाबिंद ऑपरेशन (Cataract Operation) हेतु विशेष बस द्वारा 44 मरीजों को भिजवाया गया।

बाबा गोदड़ी वाला धाम सचिव सन्मुखदास सनी चेलानी (Sanmukhdas Sunny Chellani) ने बताया कि आज गए मरीजों में 26 महिलाएं 18 पुरुष शामिल हैं। इसमें 35 मरीजों की निशुल्क ऑपरेशन होगा। 9 मरीजों ने स्वयं स्वैच्छिक लैंस के पैसे जमा करवाएं हैं जिसमें 2 पुरुष एवं 7 महिलाएं शामिल हैं, टोटल 45 मरीजों कि बस रवाना हुई। नेत्र विशेषज्ञ शिवम सिंह, प्रिंस बेलवंशी, शैलजा एवं कनक ठाकुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!