44 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर व्हालीबाल चैम्पियनशिप कल से

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश एमेच्यौर व्हालीबाल एसोसियेशन (Madhya Pradesh Amateur Volleyball Association) के मार्गदर्शन में जिला व्हालीबाल एसोसिएशन नर्मदापुरम (District Volleyball Association Narmadapuram) के तत्वावधान में 44 वीं राज्य सब जूनियर व्हालीबाल चैम्पियनशिप (44th State Sub Junior Volleyball Championship) 2023 जिले के ग्राम रामपुर (Village Rampur) एवं ग्राम निमसाडिय़ा (Village Nimsadia) में आयोजित की जा रही है।

कल 17 मई 2023 शुभारंभ शाम 5 बजे रामपुर में किया जाएगा। 18 मई 2023 ग्राम रामपुर एवं निमसाडिय़ा, 19 मई 2023 समापन ग्राम रामपुर में होगा। प्रतियोगिता में मैच दिन व रात्रिकालीन होंगे। इसमें प्रदेश के सभी संभागों की 27 टीमें भाग लेंगी।

जिला व्हालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवती चौरे (Bhagwati Choure) एवं सचिव आशुतोष तिवारी ( Ashutosh Tiwari) ने सभी खेलप्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!