इटारसी। मध्य प्रदेश एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन के मार्गदर्शन में जिला वालीबॉल एसोसिएशन नर्मदापुरम के तत्वावधान में 44 वीं राज्य सब जूनियर बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिले के रामपुर ग्राम में होगी।
प्रदेश एसोसिएशन सचिव हरि सिंह चौहान ने बताया कि चैंपियनशिप 5 से 7 मई 2023 में कराई जाएगी। मैच दिन व रात्रि में होंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश के बालक वर्ग की 13 जोन की 13 टीम एवं बालिका वर्ग की 10 जोन की 10 टीम भाग लेंगी। प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में इटारसी के प्रिंस मैरिज गार्डन में जिला वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवती चौरे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला सचिव आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रदेश की सभी टीमें 4 मई की रात्रि में रामपुर पहुंचेंगी। इटारसी रेलवे स्टेशन से सभी टीमों को रामपुर पहुंचाया जायेगा। प्रदेश पदाधिकारी, रैफरी बोर्ड के सदस्य, एवं सिलेक्टर्स पैनल, व अन्य ऑफिसर्स रामपुर ग्राम पहुंचेंगे। सभी के ठहरने की व्यवस्था ग्राम रामपुर एवं इटारसी शहर में होगी। बैठक में समिति बनाकर जवाबदारी तय की गई है। श्री तिवारी ने बताया कि जिला एसोसिएशन को जो जवाबदारी प्रदेश एसोसिएशन ने दी है, हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे। हमारे जिले में सभी आयु वर्ग व स्तर पर वॉलीबॉल खेल में सुधार हुआ है। इस प्रतियोगिता से जिले के वॉलीबॉल खेल को बहुत लाभ होगा।
प्रतियोगिता में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, खेल संगठनों, वॉलीबॉल के सभी पूर्व व वर्तमान खिलाडिय़ों को,व सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रतियोगिता का 5 मई 2023 को सायं 5 बजे शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता के कुछ मैच 6 मई 2023 को ग्राम निमसाडिय़ा के ग्राउंड पर भी कराए जाएंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष अरुण मलैया, जिला उपाध्यक्ष बशारत खान, शैलेंद्र राय, प्रफुल पटेल, पिंटू तवर, योगेश दरसिंभा, सोनू पटेल, राजेश पटेल, रामसेवक चौरे, शिवनाथ यादव, बीपी चौरे, राहुल मालवीय, भवनीश चौरे, आबिद खान, पंकज मलैया,रंजीत पटेल, अमित उदयपुर, नीलू भट्ट, अंकित पटेल, देवेंद्र मेहरा व अन्य पदाधिकारी व वॉलीबॉल खेल प्रेमी उपस्थित रहे।