आजाद पंजा चौराहा का 45 वॉ स्थापना दिवस मनाया

Post by: Rohit Nage

45th foundation day of Azad Panja Square celebrated

इटारसी। मालवीयगंज में आजाद पंजा चौराहा का 45 वॉ स्थापना दिवस, आजाद पंजा चौराहा समिति एवं मोहल्ले वासियों ने मिलकर मनाया। 45 वर्ष पूर्व 9 जनवरी 1980 में आजाद पंजा चौराहा की स्थापना हुई थी।

आजाद पंजा चौराहे के संस्थापक वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी रमेश सोनकर को भी इस मौके पर याद किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर चौराहे की साजसज्जा की मिष्ठान वितरण, आतिशबाजी कर मनाया।

error: Content is protected !!