46 वी राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 1 एवं 2 फरवरी को टीकमगढ़ में

Post by: Rohit Nage

46th State Level Senior Softball Championship on 1st and 2nd February in Tikamgarh

इटारसी। 46 वी राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 1 एवं 2 फरवरी को टीकमगढ़ में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले की टीम ने ग्राउंड एवं खेल उपकरण की पूजन कर विजय का आशीर्वाद मांगा।

कार्यक्रम में जयकिशोर चौधरी जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राहुल चौरे मंडल अध्यक्ष नगर भाजपा, मयंक मेहतो मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी, राकेश जाधव सभापति नगर पालिका परिषद इटारसी, जिम्मी कैथवाश पार्षद वार्ड 6 अशोक मालवीय, मंडल अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, दीपू अग्रवाल वरिष्ठ समाज सेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

टीम आज रात ट्रेन से रवाना होगी। जिला सॉफ्टबॉल संघ के सचिव अश्विनी मालवीय ने बताया की बालक टीम के कप्तान आकाश भदौरिया रहेंगे। टीम की मैनेजर निधि तिवारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी आलोक चौधरी एवं अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल कोच जॉय जोकब रहेंगे। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

error: Content is protected !!