
5 जुलाई से समस्त चर्च अपने समय अनुसार होंगे प्रारंभ
इटारसी। पास्टर फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा आज शाम 6:30 बजे इटारसी के समस्त चर्चों को आराधना के लिए शुरू करना है या नहीं, इस पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी रविवार दिनांक 5 जुलाई से समस्त चर्च अपने समय अनुसार शासन के निर्देशानुसार का पालन करते हुए शुरू किए जाएंगे। इस बैठक में रेवरेंट सुभाष पवार, रेवरेंट जैदी खान, फादर जॉन मथाई, पास्टर राहुल दास डेनिस जोनाथन, जयराज सिंह भानु, सीपी लाल, आशीष राज, विनोद दास, अमित जोनाथन, सनी चौहान, जोंटी विश्वास, राहुल विक्टर उपस्थित थे।
CATEGORIES Itarsi News