बेस्ट एयर कूलर- भारत में 2022 के 5 Best Air Cooler

बेस्ट एयर कूलर- भारत में 2022 के 5 Best Air Cooler

भारत में 5 बेस्ट एयर कूलर

आईये आज हम आपको 05 सबसे अच्छे और सस्ते कूलर के बारे में जानकारी देते है।

आजकल कूलर में दो तरीके की चटाई आती है। जो कूलर की खिड़की में लगती है । कूलर के अंदर चटाई पानी से गीली होने पर ठंडी हवा बाहर फेकती  है। एक खस खस  की और दूसरी हनीकॉम्ब चटाई आती है। लेकिन हनीकॉम्ब चटाई सस्ती और टिकाऊ होती है। उसकी देखभाल भी कम होती है। आईये जानते हैं की सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से हैं

बेस्ट एयर कूलर Best Air Cooler in India

आईये सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि कूलर खरीदते समय किन-किन महत्वपूर्ण बाते को ध्यान में रखना चाहियें।

सबसे पहले हमे कूलर का उपयोग किस जगह करना है जैसे घर ,दफ्तर, छोटा कमरा ,बड़ा कमरा,कही खुले में या खिड़की पर लगाना है। क्योंकि सबके लिए अलग-अलग प्रकार के कूलर उपलब्ध होते है। बड़े कमरें या हाल में लगाने के लिए कूलर के पानी की टंकी 60 से 100 लीटर की होती है। और छोटे कमरे में लगाने के लिए कूलर के पानी  की टंकी 20 से 50 लीटर की होती है। अब हम आपको कूलर के प्रत्येक गुण के बारे में बताएंगे। जिसकों पढकर आप एक सही कूलर का अपनी आवश्यकता अनुसार  कूलर का चुनाव कर सकतें हैं।

  • कूलर आपके बजट के अंतर्गत होना चाहिये है।
  • यह बिजली के साथ इन्वर्टर पर भी चलना चाहियें।
  • कूलर में नीचे पहिये लगे हो,तो एक जगहे से दूसरी जगहे ले जाने में आसानी होती है।
  • कूलर की बनावट और संरचना आपकी जगहे के अनुरूप हो जहाँ कूलर रखना है।
  • पानी का स्तर बताने का मीटर लगा हो।
  • कूलर की गति कम या ज्यादा करने का बटन लगा हो।
  • पानी की टंकी की क्षमता आपके अनुसार हो कि आपको कूलर कितनी देर  चलना है।
  • कमरे को ठंडा करने की क्षमता अच्छी हो।
  • कूलर में हवा देनें की क्षमता अच्छी हो।

यदि आप कूलर खरीदते समय इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कूलर खरीदते समय इन सभी बातों का ध्यान रखेगें तो अच्छा होगा ।

Maharaja Whiteline Bravo Hybridcool Desert Air Cooler with 65 Litre Large Tank Capacity, 165W (White & Black), CO-155

भारत में Maharaja Whiteline Bravo Hybridcool Desert Air Cooler काफी लोग पसंद करते है, यह कूलर 45 फिट तक जगहे को ठंडा रख सकता है। इस कूलर का नंबर CO-155 है। यह कूलर 165 वॉट बिजली की खपत करता है। 230 से 240 वोल्टेज पर चलता है। इसलिए इसकी रेटिंग भी बहुत ऊपर है, महाराजा वाइटलाइन कंपनी के कूलर सभी साइज में उपलब्ध है। यह कूलर बड़े साइज का कूलर है। इसका पंखा दूर तक हवा फेकता है, यह कूलर लगभग 700 वर्ग फिट को ठंडा सकता है। इस कंपनी के उत्पाद बहुत अच्छे तकनीक आते है

Maharaja Whiteline Bravo Hybridcool Desert Air Cooler with 65 Litre Large Tank Capacity, 165W (White & Black), CO-155

बेस्ट एयर कूलर – Maharaja Whiteline Bravo Hybridcool Desert Air Cooler with 65 Litre Large Tank Capacity, 165W (White & Black), CO-155

यह सफेद और ग्रे दो रंगो में उपलब्ध है, यह कूलर बहुत शोर नहीं करता है, इसकी पानी की टंकी कीटाणु-रहित है, इस कूलर में तीन हवा के प्रकार है- हल्का, मध्यम और उच्च इसकी पानी की टंकी की क्षमता 65 लीटर है। कूलर की मोटर मजबूत और  टिकाऊ है इसमें हनीकॉम्ब पैड लगे हुए है। इस उत्पाद का आयाम 69 सेंटीमीटर है। इस कूलर को जहा भी लगाएं वहां हवा आर-पार होनी चाहिए।

Maharaja Whiteline Bravo Hybridcool Desert Air Cooler with 65 Litre Large Tank Capacity, 165W (White & Black), CO-155 आप  या बाजार से या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं यह सभी जगह मौजूद होते हैं।


Crompton Ozone 75Ltrs डेजर्ट एयर कूलर

क्रॉम्पटन कूलर की विशेषताएं यह कूलर 52 फिट की दूरी तक हवा फेंकता है। भारत के बाजार में बहुत सारी कम्पनियों अच्छे डेजर्ट कूलर उपलब्ध है। जिनमे से क्रॉम्पटन ओजोन भी एक ब्रांड है। इस बेस्ट एयर कूलर को हैवी-ड्यूटी कूलर मशीन के रूप में तैयार किया गया है इस कूलर की बनाबट बाहर से भी सुंदर है यह कूलर 550 वर्ग फुट तक के कमरे को बहुत अच्छी कूलिंग करता है। यह कूलर आप लिविंग रूम, बैडरूम और बड़े हाल सभी जगहे रख सकते है। यह कूलर सबसे अच्छा काम वहा करता है जहा आमने- सामने की हवा आती हो।

CROMPTON 75 L Desert Air Cooler

बेस्ट एयर कूलर – Crompton Ozone 75Ltrs डेजर्ट एयर कूलर

Crompton Ozone 75Ltrs डेजर्ट एयर कूलर  के हनीकांब पैड हवा का प्रवाह तेज कर देते है। यह एक घंटे में 190 वॉट बिजली की खपत करता है। इस कूलर की पानी भरने की क्षमता 75 लीटर है। इसका क्षेत्रफल 61 सेंटीमीटर 40.5 सेंटीमीटर और 120 सेंटीमीटर है। कम्पनी इसकी एक साल की वारंटी देती है। क्रॉम्पटन बेस्ट एयर कूलर के गुण यह कूलर अन्य कूलर की तुलना में बहुत मॅहगा नहीं है।

क्रॉम्पटन बेस्ट एयर कूलर नलाइन या बाजार से कही से भी खरीद सकते हैं यह सभी जगह मौजूद होते हैं।


उषा स्ट्राइकर 70 एसडी 170 लीटर डेजर्ट कूलर

ऊषा कंपनी के कूलर की भारत में बहुत मांग है। हर गरीब और अमीर वर्ग का आदमी इसको पसंद करता है, क्योकि ऊषा कंपनी हमारे भारत की एक बहुत पुरानी और प्रसिद्ध कंपनी है। जब भारत में विदेशी सामान नहीं आता था तब इस कंपनी ने अपने उत्पाद बनाने आरम्भ किये थ। आज यह कंपनी लगभग सभी तरह के उत्पाद बनाती है,यह सभी उत्पाद बनाबट में सुन्दर, टिकाऊ, सस्ते और भारत की जलवायु के अनुसार बनाये गए है, यह कंपनी सभी तरह के कूलर बनाती है ऊषा कंपनी के कूलर की गुणबत्ता बहुत ऊच्ची होती है,यह लम्बाई में बनाया गया बेस्ट एयर कूलर है।

Usha-70SD1-Air-Coolers

बेस्ट एयर कूलर – उषा स्ट्राइकर 70 एसडी 170 लीटर डेजर्ट कूलर

उषास्ट्राइकर 70 एसडी 170 लीटर डेजर्ट कूलर की 70 लीटर की पानी की टंकी है, 190 वॉट इसमें बिजली की खपत होती है इसे इन्वर्टर से भी चला सकते है। तीन साइड इसमें हनीकांब पैड लगे है। बहुत जल्दी यह कूलर कमरे को ठंडा कर देता है कंपनी इस कूलर की एक साल की वारंटी देती है। इसमें नीचे पहिये लगे है, जिसे आप कही भी हिलाकर ले जा सकते है कंपनी ने इस कूलर को सफेद  और ग्रे रंग में बनाया है।

उषास्ट्राइकर 70 एसडी 170 लीटर डेजर्ट कूलर  ऑनलाइन या बाजार से कही  से भी खरीद सकते हैं यह सभी जगह मौजूद होते हैं।


Kenstar Icecool RE (CL-KCIICF1H-FCA) 60 LTR हनीकॉम्ब

इस कंपनी के कूलर बहुत सस्ते अच्छे और मजबूत होते है केनस्टार डबल कूल कूलर भारत में बिकने वाले 05 सबसे बेस्ट एयर कूलर में से एक है, इस कंपनी के कूलर की बनाबट बहुत सूंदर होती है।

Kenstar Icecool RE (CL-KCIICF1H-FCA) 60 LTR हनीकॉम्ब

बेस्ट एयर कूलर – Kenstar Icecool RE (CL-KCIICF1H-FCA) 60 LTR हनीकॉम्ब

  • क्षमता – 60 L, शांत और साउंड स्लीप पानी के टैंक को भरने की आवश्यकता के बिना लंबे समय तक शीतल प्रभाव देता है.
  • मच्छर नेट / धूल फ़िल्टर मच्छरों को रोकता है, छोटे कीड़े और मक्खियों को ठंडा करने वाले पैड्स में जाने से रोकता है जो हवा को साफ़ रखने में मदद करता है.
  • पानी के स्तर का इंडीकेटर देखकर आप पानी के स्तर का अंदाज़ा लगा सकते हैं और इसके लिये कूलिंग पैड्स को खोलने की आवश्यकता नही है.
  • Honeycomb Cooling Media यह पारंपरिक कूलिंग पैड्स से कहीं अधिक टिकाउ है और इसे उनकी तरह बार बार बदलने की आवश्यकता नही है
  • खुलने योग्य कूलिंग पैड यह आपके कूलर में सफाई करने और पानी भरने के लिए आसान पहुंच देता है.

Kenstar Icecool RE (CL-KCIICF1H-FCA) 60 LTR हनीकॉम्ब  कूलर ऑनलाइन या बाजार से कही  से भी खरीद सकते हैं यह सभी जगह मौजूद होते हैं


Voltas Coolers ग्रैंड 52E

यह लम्बे समय तक चलने वाला उत्पाद है और अपनी गुणबत्ता के लिए प्रसिद्ध है।  वोल्टास डेजर्ट कूलर भारत में बिकने वाले 05 सबसे अच्छे कूलर की श्रेणी में आता है। इस बेस्ट एयर कूलर में बहुत अच्छी सामग्री का उपयोग किया गया है। इसलिए यह लम्बे समय तक अपनी सेवा देता है। भारत में उपयोगकर्ता इस बेस्ट एयर कूलर को 100 रैंकिंग देते है।  वोल्टास डेजर्ट कूलर में टर्बो फैन कूलिंग सिस्टम है। जो ठंडक को बड़ा देता है।

Voltas cooler grand 52E

बेस्ट एयर कूलर – Voltas Coolers ग्रैंड 52E

इस बेस्ट एयर कूलर के बारे में

  • हनी कॉम्ब कूलिंग पैड
  • खाली वॉटर टैंक अलार्म.
  • रिमोट कंट्रोल
  • टर्बो एयर थ्रो
  • ट्रिपल फ़िल्टर का लाभ

Voltas Coolers ग्रैंड 52E  बेस्ट एयर कूलर ऑनलाइन या बाजार में कहीं से भी खरीद सकते हैं यह सभी जगह मोजूद होते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!