इटारसी। शारदीय नवरात्रि मेला के दौरान रेलवे ने मैहर रेलवे स्टेशन पर 14 जोड़ी ट्रेनों के पांच मिनट के हाल्ट का निर्णय लिया है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर 02 से 17 अक्टूबर 2024 तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने-जाने को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाडियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है जिसमें गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/ 11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस, गाड़ी गाड़ी संख्या 15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस, 11037/ 11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाडिय़ां दिनांक 02 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।
पनवेल और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन
आगामी त्यौहारों में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05069/ 05070 छपरा-पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।
- छपरा से 21 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को
- पनवेल से 22 सितंबर से 01 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को
- 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल गाड़ी 21 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले रात्रि 22 पर पनवेल पहुंचेगी।
- 05070 पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 01 दिसंबर 2024 तक पनवेल से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 23:20 पर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुंचेगी।
- इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
- इस ट्रेन का ठहराव बलिया, गाजीपुर, औंडि़हार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर दिया है।