50 सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन मोटर सायकिल बरामद

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

पिपरिया। पुलिस ने मोटरसायकिलों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लगातार हो रही बाइक चोरी की चुनौती को पुलिस ने स्वीकार कर एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह के मार्गदर्शन में चोरी का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार थाना पिपरिया में 11 फरवरी 24 को समीर दूदानी पिता रामकुमार दूदानी, निवासी सिंधी कालोनी पिपरिया ने रिपोर्ट की थी कि 10 फरवरी 24 को साड़ी की दुकान के सामने से अज्ञात चोर उसकी बाइक चुरा ले गया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया था।

इसी तरह से 24 फरवरी 24 को सत्यम रघुवंशी ने रिपोर्ट कर बताया कि पुराना गल्ला मंडी हनुमान मंदिर के पास से अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गया है। प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया था। लगातार हो रही चोरी की घटना को रोकने एवं आरोपी की पतारसी हेतु अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह के भार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र जिला नर्मदापुरम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया कल्याणी वरकड़े के निर्देशन में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की और सायबर सेल नर्मदापुरम की मदद से तथा 50 सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार किया।

सीसीटीवी कैमरों की मदद ली

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे का अवलोकन किया गया एवं अज्ञात चोर को चिहिन्त कर सरहदी थानों से मोटर सायकल चोरी करने वाले अज्ञात चोर के फोटोग्राफ दिखा कर पहचान कराई। 05 मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की मोटर सायकिल सिलारी नहर के पास सांडिया रोड पर अज्ञात लड़का बेचने की नीयत से खड़ा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को रवाना किया। मुखबिर की बताये गये स्थान पर जाकर देखा एक लड़का उम्र 25 साल मोटर साइकिल पीले कलर के पट्टे वाली सुपर स्पेंडर लेकर खड़ा है जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं उसके पास मोटर साइकिल के संबंध में दस्तावेज एवं उसका नाम पूछा उसके पास मोटर सायकिल के दस्तावेज नहीं होना बताया एवं अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ छोटू उर्फ बोना पिता दौलत सिंह कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम जनकपुर, थाना बरेली, जिला रायसेन का होना बताया।

नंबर प्लेट निकालकर फैंकी

गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि पुराना गल्ला मंडी पिपरिया हनुमान मंदिर के पास से गाड़ी को चुराकर ले गया था बनखेड़ी तरफ बेचने के लिए जा रहा था, नंबर प्लेट को निकाल कर नर्मदा नदी में फेंक दिया है एवं रेतमाल से चेचिस नंबर को मिटा दिया है। आरोपी सुरेन्द्र कुशवाह को गिरफ्तार कर थाना लाने औरसख्ती से पूछताछ करने पर 05 गाड़ी चोरी करना बताया। इसमें पिपरिया क्षेत्र की 04 एवं 01 बरेली थाना क्षेत्र की है, जो उसने अपने रिश्तेदार पुरुषोत्तम के खेत की टपरिया में छिपा कर रखी थी। एक गाड़ी जासरवानी निवासी संजू कुशवाह को बेचना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चोरी की कुल 06 बाइक एवं एक संजू कुशवाह से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!