इटारसी। सिंधी कालोनी की गली नंबर 2 से 16 नवंबर को एक बाइक चोरी हो गयी है। हरसंभव जगह तलाश के बाद आज फरियादी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंधी कालोनी गली नंबर दो से रमेश कुमार साजवानी पिता टेकचंद 27 वर्ष की मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 05, एमटी-1042 को अज्ञात ने चुरा लिया है। बाइक की कीमत करीब पचास हजार रुपए बतायी जा रही है।