---Advertisement---

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 502 कन्याओं ने लिए अपने दूल्हे संग सात फेरे

By
Last updated:
Follow Us

केसला जनपद का मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन खेल परिसर सहेली में आयोजित किया गया। सरस्वती पूजन के बाद आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 502 कन्याओं ने अपने दूल्हे संग सात फेरे लिए। इनमें 438 जोड़े अनुसूचित जनजाति समाज के थे। दिव्यांग जोड़े को 1 लाख 49 हजार रुपए के चेक दिए एवं 1 जोड़े का दूसरा विवाह किया। उनको कल्याणी योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए मिलेंगे। एक जोड़े का अंतर्जातीय विवाह हुआ। उनको 2 लाख रुपए मिलेंगे एवं सभी 502 जोड़ों को 49 हजार रुपए के चेक वितरित किए।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर कन्याओं को मिलें 49 हजार रुपए के चेक

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके रहे। अध्यक्षता सांसद दर्शन चौधरी ने की। विशेष अतिथि राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, विजय पाल सिंह, सीमा कासदे, गंगाराम कलमे, अर्चना मेहतो, कलेक्टर सोनिया मीना, एसपी गुरुकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके ने सभी वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोग क्षेत्र वासियों को प्रेरित करो कि मुख्यमंत्री सम्मेलन से शादी करो, आपकी शादी में सभी खर्च सरकार करेगी एवं 49 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री देंगे। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जो काम किया है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। लाडली बहनों को 1250 रुपए महिला दिवस के अवसर पर खाते में हस्तांतरित किए

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअल नव विवाहिताओं को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर अशोक साहू, दिनेश मेहतो, सुशील बरकड़े, रामकिशोर साध, गनपत उइके, अरविंद धुर्वे, गणेश पगारे, सुनील नागले, अजय साहू, तासू चौधरी, विशाल पचोरिया, प्रमेश मालवीय, विजय कावरे, सुनील बाबा ठाकुर, सोनू उईके, रजनी सल्लाम, रघुवीर धुर्वे, सुभाष ऊइके, रविकांत महालहा, रमेश कटारे, राधा पवार, आशा ऊइके, दुर्गा ऊइके, गिरधारी यादव, शिवप्रसाद यादव, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, शंकर सिंह रघुवंशी, सतीश अग्रवाल, रामजीवन असवारे, मनीष राजपूत, ओमकार सिंह, सुमेर सिंह कासदे, ज्योति चौधरी, सहित समस्त सचिव, रोजगार सहायक, मोबलाइजर, आरआई, पटवारी, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, पुलिस ग्राम कोटवार सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअल नव विवाहिताओं को दी शुभकामनाएं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!