रीतेश राठौर, केसला। आज थाना प्रांगण केसला के श्री कल्पेश्वर हनुमान धाम मंदिर में मंडल स्थापना, पीठ पूजन, हनुमंत महाभिषेक प्रात: 8 से किया गया।
ध्वज शोभायात्रा 11 बजे पूरे ग्राम में भ्रमण कर ध्वज स्थापना अभिजीत मुहूर्त 12 बजे 51 फीट हनुमंत ध्वज श्री कल्पेश्वर धाम विपिन इलेवन मित्र मंडल के सभी भक्तों ने मिलकर विधि विधान के साथ ध्वज चढ़ाया।
हवन, महाआरती एवं प्रसादी वितरण विशाल भंडारा का आयोजन किया। आज रात्रि 8 बजे से संगीत में सुंदरकांड पाठ किया जाना है।