इटारसी। इटारसी क्षेत्र में गत वर्ष की तुलना में 51.8 मिमी अधिक बारिश चालू सीजन में दर्ज हुई है, लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पाई है। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार प्रचलित वर्ष में अभी तक इटारसी में 149.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है जिसका औसत 22 मिमी है। मगर इतनी बारिश होने के बाद भी क्षेत्र में गर्मी आमजनों को बेहाल कर रही है।
गत वर्ष इसी अवधि तक क्षेत्र में 97.8 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विभाग के वैज्ञानिक वीरेंद्र यादव का कहना है कि ट्रफ लाइन ग्वालियर से होते हुए जा रही है, इस कारण जिले में बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी चार से पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।