– 42 किमी श्रेणी में पहली बार होगी सबसे चुनौतीपूर्ण मैराथन
नर्मदापुरम। जिला प्रशासन नर्मदापुरम (District Administration Narmadapuram) और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के सहयोग से एडवेंचर एंड यू (केए कनेक्ट) (Adventure And You (KA Connect) द्वारा पचमढ़ी में 7 अगस्त, रविवार को पचमढ़ी (Pachmarhi) मानसून मैराथन (Marathon) का चौथा संस्करण आयोजित किया जाएगा।
मैराथन चार श्रेणियों 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में होगी। 42 किलोमीटर की फुल मैराथन पहली बार होने जा रही है, जो इस रन की सबसे चुनौतीपूर्ण श्रेणी होगी। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट (Certificate), ट्रॉफियां (Trophies) और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत एक जिला एक उत्पाद में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में पर्यटन को चुना गया है। इसी योजना के तहत कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में 52 सप्ताह 52 गतिविधियां चिह्नित की गई हैं। मानसून मैराथन गतिविधि भी इसका एक हिस्सा है।
एडवेंचर एंड यू के मितेश रामभिया, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहायक प्रबंधक गुनेश कौशल ने बताया कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हिल स्टेशन (Hill Station) के रूप में प्रसिद्ध पचमढ़ी देश के सबसे पर्यटन स्थलों में से एक है। मानसून के दौरान पचमढ़ी अपनी सुंदरता के चरम पर होता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षिक करने इस तरह की गतिविधियों को आयोजित किया जाता है। हर साल मानसून मैराथन में देशभर से धावक हिस्सा लेने पचमढ़ी पहुंचते हैं। आयोजकों ने बताया कि सभी रन टाइम्ड रन (Timed Run) हैं। प्रतिभागियों को एक टाइमिंग चिप (Timing Chip), सर्टिफिकेट (Certificate), ड्राई-फिट मैराथन टी शर्ट (Dry-fit Marathon T-shirt), फिनिशर्स मेडल (Finishers Medal), पोस्ट रेस रिफ्रेशमेंट (Post Race Refreshment) और पूर्ण रूट सपोर्ट (Route Support) मिलेगा। पंजीकरण केवल पहले 1000 प्रतिभागियों के लिए स्वीकार किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट www.adventuresandyou.com पर रजिस्ट्रेशन (Registration) करा सकते हैं।
इन चार श्रेणियों में होगी मैराथन
– 5 किलोमीटर फैमिली फन रन (पांच वर्ष और अधिक)
– 10 किलोमीटर एंड्रेंस रन (15 वर्ष और अधिक)
– 21 किलोमीटर पचमढ़ी हाफ मैराथन (18 वर्ष और अधिक)
– 42 किलोमीटर पचमढ़ी हिल फुल मैराथन (18 वर्ष और अधिक)