54 छात्र-छात्राओं को मिली सायकिल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज दोपहर शासकीय स्कूल मेहरागांव के 54 छात्र-छात्राओं को सायकिल वितरित कीं। इस अवसर पर सरपंच जितेन्द्र पटैल, नगर पालिका में सभापति भरत वर्मा, राकेश जाधव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चौरे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश चौरे, विजय तिवारी, जनपद सदस्य योगेश भेरूआ सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
समारोह के दौरान डॉ.शर्मा ने शासन की नि:शुल्क सायकिल वितरण योजना के अंतर्गत हायर सेकेंड्री विभाग की 38 और माध्यमिक विभाग के 16 छात्र-छात्राओं को सायकिल प्रदान कीं। डॉ. शर्मा ने कार्यक्रम में घोषणा की है कि जल्द ही गांव को हायर सेकेंड्री स्कूल भवन की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष नए शाला भवन बना रही है, इसी श्रंखला में गांव को एक नया भवन मिलेगा। डॉ. शर्मा ने नए भवन के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही यहां के बच्चे नए भवन में बैठकर शिक्षा अध्ययन करेंगे। प्राचार्य हरीश चौलकर ने भी शाला एवं शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर दुबे ने एवं साजिद सिरोंजवी ने तथा आभार प्रदर्शन आरके कीर ने किया।

error: Content is protected !!