54 छात्र-छात्राओं ने ली दीक्षा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल नयायार्ड में आज स्काउट एवं गाइड का दीक्षा संस्कार समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में 54 छात्र-छात्राओं ने दीक्षा ली। प्राचार्य संजय देशमुख ने स्काउट्स को स्कार्फ पहनाकर दीक्षित किया गाइड्स को श्रीमती ज्योति कुलकर्णी (शिक्षिका) ने स्कार्फ पहनाकर दीक्षित किया। इस समारोह में शाला के शिक्षक उप प्राचार्य श्री शर्मा, स्काउट प्रभारी लोकेश सोनी, खेल प्रभारी श्री बडग़े, श्रीमती उषा किरण गुप्ता उपस्थित थे। आजाद ओपन ग्रुप के रोवर राहुल एवं रेंजर लक्ष्मी एवं समस्त ओपन ग्रुप ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल खान ने किया।

error: Content is protected !!