दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 55 दीक्षा संस्कार हुए

दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 55 दीक्षा संस्कार हुए

नर्मदापुरम। ब्लॉक के ग्राम नयापुरा में दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में समस्त ग्राम वासियों ने विश्व कल्याण हेतु आरतियां समर्पित की एवं उसके उपरांत विभिन्न संस्कार संपन्न कराए।

55 दीक्षा संस्कार संपन्न हुए, यज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात् सभी से नशा मुक्ति करने का संकल्प दिलाया गया। 04 प्रजामंडल एवं महिला मंडल का गठन किया गया। प्रज्ञा मंडल के संचालक राम भरोसे यादव ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में इसी प्रकार यज्ञ कार्य हमारे गांव में और आयोजित किए जाएंगे। समीप के गांव भट्टी से पधारे युवाओं ने युवा मंडल गठन कर 1 कुंडीय यज्ञ, ग्राम में करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम यज्ञ को ओपी गौर, चंद्रमोहन गौर, सुरेश चंद सराठे, गोपाल मालवीय, सुरेंद्र कुमार सोनी की टोली ने संपन कराया। वरिष्ठ परिजनों तुलसीराम बाबरिया, चंद्रकांत सोनी, केके पाटीदार, महेश कुमार रैकवार, राजेश पटेल, घनश्याम यादव, हेमंत सेपरे सहित ग्राम के रामभरोस यादव आदि वरिष्ठ गायत्री परिजन का विशेष सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: