इटारसी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) पर आयोजनों की श्रंखला में दूसरे दिन पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के सूखा सरोवर (Sukha Sarovar) खेल ग्राउंड (Sports Ground) पर आर्चरी प्रतियोगिता (Archery Competition) आयोजित हुई। इसमें 55 खिलाडिय़ों ने निशाना साधा। आज आर्चरी नोडल सेंटर (Archery Nodal Center), सूखा सरोवर खेल मैदान में आर्चरी की प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Speaker of the Assembly and current MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, डॉ पीएम पहाडिय़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, पार्षद जिम्मी कैथवास, पार्षद मंजीत कलोसिया, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष अशोक मालवीय, नीलू चौधरी, अभिषेक तिवारी, गौरव, प्रशांत दीक्षित, शशांक मालवीय विधायक प्रतिनिधि सहित पिरामल फाउंडेशन की संभाग की प्रभारी सुश्री खुशबू सिंह, शिवानी सिंह, संयोजक प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभा दीवान, एनपी चौधरी उपस्थित रहे।
मुख्य आकर्षण के रूप में इटारसी और होशंगाबाद के 55 खिलाडिय़ों ने अपने निशाने का जौहर दिखाया जिसमें 15 फीट 25 फीट और 30 फीट की दूरी से निशाने लगाए। अश्विनी मालवीय ने बताया कि तीनों ही प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, इन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में बालिका वर्ग में 15 फीट प्रथम सृष्टि सिंह नालंदा विद्यालय, द्वितीय सुहानी शासकीय कन्या, तृतीय पलक शासकीय कन्या पुरानी इटारसी, 20 फुट की दूरी में प्रथम माया गावंडे, द्वितीय मुस्कान चौहान, तृतीय श्रुति पलक जागबंसी, 30 फीट की दूरी में प्रथम अंजलि मेहरा, द्वितीय दिव्या धुर्वे, तृतीय पलक गोस्वामी।
बालक वर्ग में ऑल ओवर प्रथम घनश्याम यादव एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, द्वितीय यस तृतीय वेद रावत स्प्लेंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदा पुरम रहे। सभी विजेता खिलाडिय़ों को 7 नवंबर 2022 ऑडिटोरियम में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आकर्षण यह रहा कि एसडीएम रघुवंशी भी आर्चरी चलाने के लिए ग्राउंड में पहुंच गए।