550 बोरी से किया बोरी बंधान

शुरू हुआ बोरी बंधान का कार्यक्रम

शुरू हुआ बोरी बंधान का कार्यक्रम
प्रमोद गुप्ता
सारणी। जिले में अल्पवर्षा होने की वजह से कलेक्टर के आदेश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बोरी बंधान का कार्यक्रम शुरू हुआ है। आज घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के पंचायतों में बोरी बंधान का कार्यक्रम आयोजन शुरु किया गया है जिसमें कोलगांव पंचायत के माध्यम से चार स्थानों पर 550 बोरियों से नदी, छोटे, बड़े नालों पर बोरी बांध बनाने का कार्य किया। आज जिन नदियों में अगस्त के माह में लबालब पानी भरा रहता था वह नदी सूखी है। इस वर्ष नदी में पानी न होने के कारण किसान और ग्रामीणों के चेहरे पर अभी से संकट के बादल दिखाई देने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश कम होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों को उठाना पड़ेगा। यदि ऐसे में छोटे बड़े नदी नाले पर बोरी बंधान होता है तो गर्मी के मौसम में थोड़ी राहत मिलने के अलावा जल स्तर भी बढ़ सकता है। लेकिन बारिश कम होने की वजह से इस बरस सबसे ज्यादा पानी का संकट दिखाई अभी से देने लगा है।

किसान फिर होगा परेशान
जांगड़ा, कोल़गांव, छोरी गांव की किसानों की मानें तो विगत 3 वर्षों से लगातार फसल खराब होते जा रही है। ऐसे में इस वर्ष जिले में अल्प वर्षा होने के कारण किसानों को अभी से ही फसल की उम्मीद छोड़नी पड़ रही है। यदि बारिश नहीं हुआ तो बारिश के मौसम में जो फसल उत्पन्न होती है उसके उत्पादन में 30 से 60% की कमी आ जाएगी। जिससे किसानों को उसके परिश्रम का मूल्य भी नहीं मिल पाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!