भगवान बिरसा मुंडा कॉलेज सुखतवा में मना राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वॉ स्थापना दिवस

Post by: Rohit Nage

55th Foundation Day of National Service Scheme celebrated in Bhagwan Birsa Munda College Sukhtawa

इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में एनएसएस के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं आप’ की भावना के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वॉ स्थापना दिवस मनाया। प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गंगाराम कलमे अध्यक्ष जनपद पंचायत केसला मुख्य थे।

बीईओ आशा मौर्य विशिष्ट अतिथि, रासेयो के कार्यकारी सदस्य अजय वाजपेई, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश मालवीय, रासेयो प्रभारी डॉ हिमांशु चौरसिया, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिया एवं साक्षी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डॉ राधा आशीष पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि महाविद्यालय में इसका प्रारंभ 2016 में पुरुष इकाई के साथ किया तथा वर्तमान में यहां महिला इकाई का भी गठन किया जा रहा है।

महाविद्यालय के 35 एनएसएस स्वयं सेवकों ने सिकल सेल एनीमिया में स्वास्थ्य विभाग के साथ 3500 लोगों के परीक्षण किए और राज्यपाल की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। मुख्य अतिथि श्रीमती आशा मौर्य ने कहा कि इसका गठन ही देश सेवा के लिए हुआ है। युवा ऐसी शक्ति है, जो देश का स्वरूप बदल सकती है। अत: चुनौतियों को स्वीकार करो और आगे बढ़ो। जनपद अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि श्री कलमे ने कहा कि देश सेवा ही हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। अजय शंकर वाजपेई ने बताया कि युवा और बच्चे आने वाले भविष्य की महत्वपूर्ण इकाई है।

प्राचार्य ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि हमें हमेशा अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए कार्य कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनना चाहिए। इस अवसर पर डॉ हिमांशु चौरसिया ने भी मंच को महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। विद्यार्थियो में शेख साइन, तनु शुक्ला शालू एवं साथियों ने स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। समाज सेवी राजेश मालवी ने भी उद्बोधन दिया।

युवा मोर्चा इकाई सदस्य राजेश बामने, महाविद्यालय परिवार से डॉ. प्रवीण कुशवाहा, डॉ सतीश ठाकरे, डॉ धीरज गुप्ता, डॉ पूर्णिमा अतुलकर, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ सौरभ तिवारी, संध्या उपाध्याय के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा गीत हम होंगे कामयाब गीत स्वयं सेवकों ने गाया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में अतिथियों ने महाविद्यालय के मैदान की सफाई स्वयंसेवकों के साथ की। संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक विष्णु सेन और शालू परते ने एवं आभार शीला परते एवं मोनू यादव ने किया।

error: Content is protected !!