देवल मंदिर पर लगे शिविर में 57 आवेदन पहुंचे

देवल मंदिर पर लगे शिविर में 57 आवेदन पहुंचे

– मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगाया गया था शिविर
इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के देवल मंदिर (Deval Mandir) के सामने नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister’s Public Service Campaign) के तहत समस्या निवारण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया।
शिविर में दोपहर में आम जनता से समस्या सुनने के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे और पार्षद शिव किशोर रावत भी पहुंचे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो भी मौजूद रहे। शिविर में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card), उज्ज्वला गैस कनेक्शन (Ujjwala Gas Connection) पेंशन (Pension), राशन कार्ड (Ration Card) सहित अन्य चीजों के लिए आवेदन पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने नागरिकों से कहा कि जो भी समस्याएं हैं, वह शिविर में आकर बता दें और यहां जो आवेदन पेंशन व अन्य चीजों के जमा हो रहे हैं उनका निराकरण जल्दी ही हो जाएगा।

इन योजनाओं के इतने आए आवेदन

  • समग्र आईडी – 10 आवेदन
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन – 8 आवेदन
  • श्रमिक कार्ड – 01
  • बीपीएल राशन कार्ड – 0 2
  • राशन कार्ड में नाम जोडऩे – 03
  • पथ विक्रेता पंजीयन – 07
  • जिला उद्योग केंद्र – 02
  • आयुष्मान कार्ड -23
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: