5 वीं, 8 वीं का गणित 15, संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को

Rohit Nage

इटारसी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के 11 अप्रैल 2023 आदेश अनुसार निरस्त एवं स्थगित की गई कक्षा-8 संस्कृत व गणित / संगीत कक्षा-5 की गणित / संगीत विषय की परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।

नयी समय सारणी अनुसार कक्षा 5 वीं में गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए) 15 अप्रैल 2023 को दोपहर 2.00 से 4.30 तक, कक्षा 8 वीं गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए) 15 अप्रैल 2023 दोपहर 2.00 से 4.30 तक, संस्कृत विषय का पेपर 17 अप्रैल को 2023 को 2.00 से 4.30 तक आयोजित किया जाएगा।

राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा है कि कक्षा आठवी की संस्कृत विषय की परीक्षा केवल एससीईआरटी पाठ्यक्रम अंतर्गत परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए ही आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त अन्य तृतीय भाषा चयन करने वाले तथा एनसीईआरटी पाठ्यक्रमानुसार परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की 1 अप्रैल 2023 को आयोजित परीक्षा ही मान्य होगी। परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र पूर्वानुसार ही रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!