
3 अप्रैल को नहीं होगा पांचवी और आठवी का पेपर
राज्य शिक्षा केन्द्र ने गणित की परीक्षा स्थगित की
इटारसी। वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कक्षा पांचवी और आठवी की गणित विषय की परीक्षा स्थगित की गई है। यह पेपर 3 अप्रैल को होना था। 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश होने से यह पेपर स्थगित किया है, हालांकि पहले अवकाश के बावजूद पेपर यथावत रहने के आदेश आए थे, जो आज के आदेश से संशोधित कर पेपर स्थगित किया है।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा पांचवी और आठवी की गणित विषय की परीक्षा 3 अप्रैल को आयोजित की जाना निर्धारित थी, अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित की जाती है, इस परीक्षा की आगामी तिथि हेतु निर्देश शीघ्र ही जारी किये जाएंगे।
CATEGORIES Exam