6 को नोटिस, पहले स्वीकारा, फिर करायी सफाई

6 को नोटिस, पहले स्वीकारा, फिर करायी सफाई

इटारसी। नगर पालिका ने मंगलवार की रात रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को विराम दिया था। दरअसल, मंगलवार की शाम को नगर पालिका ने जवाहर बाज़ार में दुकानदारों को डस्टबिन का वितरण किया था। घोषणा एक पखवाड़े पहले की जा चुकी थी कि यदि दुकानदारों ने डस्टबिन रखना शुरु नहीं किया तो नगर पालिका स्वयं डस्टबिन देगी और व्यापारियों से जुर्माना वसूला जाएगा। डस्टबिना वितरण के बावजूद कुछ दुकानदारों ने जब रात को कचरा बाहर फैककर गली को गंदा किया तो सीएमओ ने रात में सफाई अमले को गली में सफाई नहीं करने के निर्देश दिए ताकि सुबह दुकानदारों से इस संबंध में बात की जा सके।
सुबह सीएमओ सुरेश दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी एसके तिवारी और स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने मौके पर पहुंचकर उन दुकानदारों से कचरे के संबंध में पूछा जिनकी दुकान के सामने कचरा था, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही यह कचरा बाहर किया है। इस पर छह दुकानदार अज्जू मेघानी, रमेश नवलानी, राजकमल गुरवानी, मनोहर क्लाथ, लक्ष्मण साड़ी सेंटर और सोनू मिहानी को नोटिस दिए हैं। व्यापारियों ने मौखिक क्षमा याचना करते हुए आगे से इस तरह से कचरा नहीं फंैकने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सीएमओ श्री दुबे ने सफाई कर्मचारियों को बुलवाकर गली की सफाई करायी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!