
भारी बारिश में नागद्वारी मेला जा रहे 61 श्रदालु रास्ता भटके
– होमगार्ड (Home Guard) के दल ने रात 12 बजे रेस्क्यू (Rescue) का बचाया
इटारसी/पचमढ़ी। पचमढ़ी (Pachmarhi) स्थित नागद्वारी मेले (Nagdwari Mela) की शुरुआत 23 जुलाई से हो चुकी है। इस मेले में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) के लाखों श्रद्धालु दर्शनों पहंचते है। 24 जुलाई को रात 9 बजे पिपरिया (Pipariya) एसडीएम (SDM) नितिन टाले द्वारा होमगार्ड और वन विभाग को सूचना दी गई कि नागद्वारी मेले में आये 61 श्रद्धालु का जत्था नन्दीगढ़ से रास्ता भटक गया है। जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हंै।
सूचना पर पीसी (PC) शिवराज चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम एएसआई (ASI) रामजी चौधरी, एचआई (HI) आशीष दीवान, सैनिक कलीराम व फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) की बारिश के दौरान 3 घंटे श्रदालुओं को ढूंढऩे सर्चिंग अभियान (Searching campaign) चलाया। जिसमें रात 12.30 बजे 61 श्रदालु संयुक्त टीम को मिले हैं।
जिसके बाद उनका रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
ज्ञात हो नागद्वारी मेले में आज सावन के दूसरे सोमवार हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत जगह-जगह सुरक्षा के लिहाज से टीमें तैनात की गई हैं। रात में रास्ता भटके श्रदालुओं में महिलाएं व बच्चे व बुजुर्ग शामिल थे। जिन्हें सकुशल सुरक्षित तलाशा गया।