
कोरोना रिपोर्ट : नेगेटिव 14, रिजेक्ट 1 प्रकरण
इटारसी। जिले से अब तक भेजे गये कुल 592 सेंपल्स में से 576 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हंै और इनमें 33 पॉजिटिव और 533 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं। अब तक 10 रिपोर्ट रिजेक्ट हो चुकी हैं। आज बुधवार को जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है, उसके अनुसार 14 रिपोर्ट नेगेटिव और एक सेंपल रिजेक्ट की रिपोर्ट है।
भोपाल भेजे गये सभी 20 मरीज ठीक होकर अपने घर में होम क्वरेंटाइन की अवधि गुजार रहे हैं। 2 पॉजिटिव मरीज कोविड केयर सेंटर आदिम जाति कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में में भर्ती हैं जबकि एक मरीज सीसीसी इटारसी में है। स्वास्थ्य विभाग अब तक डोर-टू-डोर 89002 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुका है, जबकि जिले में आज तक कुल 34733 लोगों को होम क्वरेंटाइन किया है।