फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ सांसद-विधायक ने ली बैठक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

लंबा चलेगा कोरोना से संघर्ष, सतर्कता से मुकाबला करें : सांसद
इटारसी। वैश्विक महामारी कोरोना ने देश के हालात बदल दिए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता से लॉकडाउन के सभी चरण सफल हुए, वरना आज हमारी स्थिति चीन-अमेरिका से खराब होती, लेकिन विकास की रफ्तार के साथ हमें अब अनलॉक में कोरोना से संघर्ष करते हुए समाज, परिवार और राष्ट्र को बचाना है। यह बात सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने साईं कृष्णा रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं से कही। सिंह बोले हमें चुनौती को अवसर में बदलना है। कोरोना ने गरीबों, व्यापारियों, मध्यमवर्गीय, किसानों और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के समक्ष संकट खड़ा कर दिया। स्कूल संचालक, मंदिर के पुजारी हर वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

14 it 4
सांसद ने कहा महानगरों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, बारिश में हालात बेकाबू भी हो सकते हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। केन्द्र सरकार जल्द ही आत्मनिर्भर अभियान में योजनाओं का लाभ लेकर एमएसएमई इकाईयां शुरू करने सिंगल विंडो सिस्टम लागू करेगी। जमा पूंजी पर भले ही ब्याज दरें घटाई हैं, लेकिन ऋण प्रणाली को सरल बनाकर सब्सिडी में छूट दी है। जिले में कृषि आधारित उद्योग जैसे राइस मिल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाना होगी।
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा संक्रमण के वक्त सांसद लगातार उनके संपर्क में रहे, और हर मदद मुहैया कराई। शर्मा ने संक्रमण काल में फंसे मजदूरों, बेसहारा को भोजन देने वाले सचखंड लंगर समिति, भोजन सहायता ग्रुप, हरसंगत गुरूद्वारा लंगर समेत व्यापारियों के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि ये मददगार नहीं बनते तो काफी मुश्किल हो सकती थी। विधायक ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आता, पूरे देश में संकट रहेगा। हमें हालात का सामना करना है। हमने कृषि मंत्री कमल पटेल से प्रदेश में 30 जून तक चना खरीदी एवं खरीदी क्षमता 20 क्ंिवटल लेने की मांग रखी है, जिसे सरकार ने माना है। कृषि उपज मंडियों को जल्द ही फायर बिग्रेड रखने की बात पर भी निर्णय होगा। बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष नेता संदेश पुरोहित, नगर मंडल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, कल्पेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, शिवकिशोर रावत, सोनू ब्रिंद्रा, विश्वनाथ सिंघल, प्रमोद पगारे, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सोनू दीक्षित, उमेश पटेल, युमो नगराध्यक्ष राहुल चौरे समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!