दिव्यांगता जांच शिविर में 69 पंजीयन हुए

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग (Social Justice and Disabled Welfare Department) होशंगाबाद के तत्वावधान में आज यहां गांधी वाचनालय (Gandhi Vachnalay)में खंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 69 लोगों ने पंजीयन कराये।
नगर पालिका में समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी शिखा मालाकार (Social Security Extension Officer Shikha Malakar) ने बताया कि आज के शिविर में श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित एवं अस्थि बाधित दिव्यांगता वाले दिव्यांग जनों के कुल 69 पंजीयन किए गए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!