नर्मदापुरम। आज नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) द्वारा 15 अगस्त के संदर्भ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में वृत्त नर्मदापुरम शहर में आबकारी दल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में फेफरताल में एक रहवासी मकान की तलाशी में सात पेटी देशी सादा शराब जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब 15 अगस्त ड्राई डे पर खपाने के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी। आरोपियों अंकित बमरेले पिता केदार बमरेल निवासी फेपरताल एवं जीतू जरिया पिता रतनलाल जरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 23000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे, राजा सैनी एवं नर्मदा प्रसाद मेहरा का सराहनीय योगदान रहा।