इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी (Pachmarhi) और तवा बांध (Tawa Dam) के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद शाम 6 बजे तवा बांध के 7 गेट 7-7 फिट तक खोले हैं। मंगलवार की रात 8 बजे तवा बांध के 3 गेट पांच-पांच फिट तक खोले गये थे जब बांध का जलस्तर 1165.40 फिट था।
लगातार बारिश के बाद बांध का जलस्तर निर्धारित 1166 के काफी निकट 1165.80 तक चला गया और बांध के गेटों की संख्या 9 करना पड़ी और ऊंचाई सात फिट कर दी गई है। सुबह 6 बजे से लगतार यही स्थिति रही और 106171 क्यूसेक पानी तवा नदी (Tawa River) में छोड़ा जा रहा था। शाम 6 बजे तवा बांध 98.76 प्रतिशत भर चुका था।
शाम 6 बजे तवा बांध के सात गेट सात फिट तक खोले गये हैं। तवा बांध का जलस्तर 1165.60 फिट पर आ गया था। जबकि बांध की कुल जलभराव क्षमता 1166 फिट है। शाम से बांध से 84133 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इसके अलावा पावर हाउस (Power House) को बिजली बनाने के लिए 1660 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।
नर्मदा में बढ़ रहा जलस्तर
- सुबह 9 बजे जलस्तर – 944.50 फिट
- दोपहर 12 बजे जलस्तर – 947.40 फिट
- शाम 4 बजे जलस्तर – 950 फिट
- शाम 6 बजे जलस्तर – 951.90 फिट