इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के ग्राम रोहना (Village Rohna) की बालिका भूमिका यादव (Bhumika Yadav) की उम्र 11 वर्ष है, वह कक्षा छठवीं में पढ़ती है। सन् 2016 में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस बालिका का ऑपरेशन कराने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) से कान की मशीन बुला कर दी थी।
विगत 2 जून को चलती ट्रेन में इस बालिका की मां सरिता यादव (Sarita Yadav) के बैग से किसी ने यह मशीन निकाल ली। इस बालिका को सुनने में बहुत तकलीफ हो रही है। बालिका पढऩा चाहती है। बालिका को दोबारा कान की मशीन के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर दान की अपील आरटीआई एक्टिविस्ट प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने की है। उन्होंने कहा कि जो भी इस बालिका के लिए मदद करना चाहते हैं वे बच्ची की मां के खाते में सीधे पैसा जमा करें।
यह मशीन ऑस्ट्रेलिया से कोक्लियर कंपनी की आएगी और भोपाल के उमंग क्लीनिक वि_न मार्केट वाले इस मशीन को बुलाकर टेस्ट करा कर देंगे। उन्होंने कहा कि 7 लाख रुपये एकत्र करना कठिन कार्य है, बूंद-बूंद से घड़ा भरेगा। इस बालिका को आर्थिक मदद करें ताकि उसकी मशीन आस्ट्रेलिया से आ सके और यह बालिका जो कक्षा छठवीं में है अपनी पढ़ाई जारी रख सके। खाता विवरण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसपीएम गेट नंबर 1, हरदा रोड ,नर्मदा पुरम श्रीमती सरिता पति रतीश यादव खाता नंबर 3185157051, IFSC CODE CBINO 283382 है।