इटारसी। तवा परियोजना संभाग इटारसी के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि आज रात 8 बजे से तवा बांध के तीन गेट पांच-पांच फिट तक खोलकर 721 घन मीटर प्रति सैकंड पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
आज रात्रि 8 बजे बांध का लेवल 1163.30 फिट हो गया है। बांध में 91 प्रतिशत जलभराव हो गया है। जलभराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल को देखते हुए बांध के 3 गेटों को 5 फिट ऊंचाई तक खोलकर 721 घन मीटर प्रति सैकंड (25458 क्यूसेक) जल छोड़ा जा रहा है। उन्होंने सर्व साधारण से तवा एवं नर्मदा नदी के तट से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।