73 फुट ऊंची भोलेनाथ की प्रतिमा भक्तों को समर्पित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अवाम नगर में सोमवार को नवनिर्मित 73 फुट ऊंची शिव प्रतिमा तथा परशुपतिनाथ मंदिर को पांच दिवसीय आयोजन के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर जनता को समर्पित कर दिया गया।
अवाम नगर में पिछले करीब एक वर्ष से लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रही बाबा भोलेनाथ की 73 फुट ऊंची प्रतिमा और पशुपतिनाथ धाम मंदिर को विशेष पूजा-अर्चना और प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुए जलाभिषेक के साथ आज महाशिवरात्रि पर्व पर जनता को समर्पित कर दिया गया। इससे पूर्व यहां बीते पांच दिनों से श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया और रविवार को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ संपन्न हुआ। सोमवार को महाशिवरात्रि पर मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन किए।
मंदिर में शिवलिंग के समक्ष स्वयं गौरीशंकर, नंदी और श्रीगणेश, कार्तिकेय की प्रतिमा है। वहीं माता महाकाली और सेवक हनुमान सहित रामदरबार भी सजाया गया है। श्री राधाकृष्ण के साथ ही पशुपतिनाथ की स्थापना, साईंबाबा और सबसे विशेष पुराना शिवलिंग और मढिय़ा भी यहां है। मंगलवार को यहां भंडारा प्रसादी के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया। भगवान भोलेनाथ की 73 फुट ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है, जिसके दर्शन करने आसपास से सैंकड़ों भक्त मंदिर पहुंचे थे।
नयायार्ड रेलवे पुल के पास ग्राम गोंचीतरोंदा रोड पर मुक्तिधाम पर नयायार्ड और नाला मोहल्ला के सैंकड़ों युवाओं ने यहां स्थापित भगवान भूतनाथ का जलाभिषेक कर महाआरती की। समिति के सदस्यों ने यहां से आने-जाने वाले राहगीरों को फलाहारी प्रसाद वितरित किया।
पोर्टरखोली हनुमाधाम मंदिर में स्थित श्री हनुमेश्वर शिवलिंग के अभिषेक के साथ ही नवनीत दुर्गा समिति ने फलाहारी प्रसाद वितरित किया। यहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

it4319 10

मेहरागांव मुस्कान डे केयर सेंटर द्वारा आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुजुर्गों द्वारा शिव की पूजा कर खिचड़ी प्रसाद वितरित की। जिसमें मेहरागांव के सरपंच जितेंद्र पटेल, स्था अध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर, संस्था प्रभारी नितिन वर्मा हरिओम सराठे भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!