74 वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह आयोजित

Post by: Poonam Soni

बाढ आपदा राहत कार्यो की प्रदर्शनी भी लगी

होशंगाबाद। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय (District Commandant Office) में 74 वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस (Civil Defense Foundation Day) समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), डिविजनल कमांडेंट एस एस सोलंकी (Divisional Commandant SS Solanki), डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आर के एस चौहान (District Commandant RKS Chauhan) सहित अन्य अधिकारी एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहें। इस दौरान डिविजनल कमांडेंट सोलंकी ने महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के संदेशों का वाचन किया। कमांडेंट चौहान ने होमगार्ड बल द्वारा बाढ़ बचाव, भूकम्प, आगजनी के दौरान किए गए कार्यों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।

कलेक्टर ने कहा कि होमगार्ड बल द्वारा भीषण आगजनी हो या बाढ़ आपदा, राहत एवं बचाव कार्यों में वह हमेशा आगे रहते है। उन्होंने जिले में अगस्त माह में आई बाढ़ आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि होमगार्ड की पूरी टीम दिन रात राहत कार्यों में जुटी रहीं। अंतिम छोर पर खड़े बाढ़ प्रभावितों तक राहत पहुंचाई गई है।

IMG 20201206 WA0129

बाढ़ आपदा राहत कार्यों की प्रदर्शनी भी लगी
कार्यक्रम में बाढ़ आपदा (Flood disaster)राहत कार्यों के चित्रों एवं रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसमें रबर बोट, एच डीपीई बोट, आस्का लाइट, स्टील रोप, लेडर, एयर फुट पंप, कार्डलेस ड्रिल स्क्रु, फ्लोटिंग स्ट्रेचर आदि रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!