इटारसी। न्यायालय स्थित मीडिएशन सेंटर में आज समस्त न्यायाधीशों एवं समस्त न्यायिक कर्मचारियों की उपस्थिति में भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत के संविधान के संबंध में विस्तार से बताया तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन एजीपी राजीव शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हर्ष भदौरिया, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ललित कुमार झा, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुशीला वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सूर्यपाल सिंह राठौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती पूजा भदौरिया, न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती प्राची कौरव के अलावा नायब नाजिर अनूप रघुवंशी एवं समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित होकर संविधान की प्रस्तावना को दोहराते हुए संविधान के अक्षरश: पालन का संकल्प लिया।