शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पिछले वर्ष से 78 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज, अभी और चलेगा वर्षा का दौर

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में वर्षा का दौर अभी और चलेगा। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा 78 मिमी अधिक औसत वर्षा दर्ज हुई है। इनमें कई तहसीलों में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक वर्षा हुई है तो कुछ तहसील अब भी पिछड़ी हैं।

तहसीलवार अब तक हुई कुल वर्षा देखें तो नर्मदापुरम, सिवनी मालवा (Seoni Malwa), माखननगर (Makhannagar) में पिछले वर्ष की अपेक्षा अभी कम वर्षा हुई है। जबकि इटारसी (Itarsi), पचमढ़ी (Pachmarhi), पिपरिया (Pipariya), सोहागपुर (Sohagpur), डोलरिया (Dolariya), बनखेड़ी (Bankhedi) में पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा वर्षा हो चुकी है। आंकड़े देखें तो नर्मदापुरम में अभी तक कुल 602 मिमी वर्षा हुई है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 740 मिमी वर्षा हो चुकी थी। इसी तरह से सिवनी मालवा में अभी 422 मिमी, पिछले वर्ष 434 मिमी, माखननगर में इस वर्ष 419 मिमी, पिछले वर्ष 620 मिमी वर्षा हुई थी। इसी तरह से पिछले वर्ष से अधिक वर्षा वाली तहसीलों में इटारसी में इस वर्ष अब तक 732.6 मिमी वर्षा हो चुकी जो पिछले वर्ष केवल 474.2 मिमी थी।

सोहागपुर में अब तक 806 मिमी वर्षा हुई, पिछले वर्ष 610.6 मिमी हुई थी। पिपरिया में इस वर्ष अब तक जिले में सबसे अधिक वर्षा 1004.6 मिमी हुई है जबकि पिछले वर्ष यहां 815 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी। बनखेड़ी में इस वर्ष 668.2 मिमी वर्षा हुई जबकि पिछले वर्ष 555.7 मिमी थी। पचमढ़ी में अभी 943.9 मिमी हुई जबकि पिछले वर्ष 838.8 मिमी वर्षा और डोलरिया में इस वर्ष अभी तक 654.3 मिमी वर्षा हुई जबकि पिछले वर्ष 457.2 मिमी वर्षा ही हुई थी।

पिछले चौबीस घंटे में

बुधवार को सुबह 8 से गुरुवार को सुबह 8 बजे तक नर्मदापुरम में 14.6 मिमी, इटारसी में 55.2 मिमी, माखननगर में 15 मिमी, सोहागपुर में 48 मिमी, पिपरिया में 15.3 मिमी, बनखेड़ी में 42.4 मिमी, पचमढ़ी में 72.1 मिमी और डोलरिया में 23.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News