नर्मदापुरम। निजी स्कूल संचालकों की मांग पर पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन करवाया। जिसके बाद जिले में 5 वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षा में 780 बच्चे और पास हो गए हैं। यह रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ।
दरअसल परीक्षा परिणाम को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने सवाल उठाए थे। इसके बाद दोबारा मूल्यांकन से जिले में 780 बच्चे और पास हो गए। इनमें 5 वीं के 343 और 8 वीं के 437 बच्चे शामिल हैं। जिले में 5वीं पहले 15305 बच्चे पास थे अब 15648 पास हो गए। जबकि 8वीं में पहले 13121 बच्चे पास थे जो अब बढ़कर 13558 हो गए हैं।
- इस लिंक पर रोल नंबर डालकर जान सकते हैं परिणाम