8 को हड़ताल पर रहेंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

इटारसी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, मिनी कार्यकर्ता 8 जनवरी को प्रस्तावित केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल होंगी। आल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स फेडरेशन भी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व कर रहा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मप्र की जिला संयोजिका ज्योति पवार ने बताया कि 8 जनवरी 2020 को एक दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी कार्यकताओं की राष्ट्र व्यापी हड़ताल के अंतर्गत होशंगाबाद जिले की हड़ताल पीपल चौक होशंगाबाद में धरना-प्रदर्शन 11 से शाम 4 बजे तक रहेगा। कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा जायेगा। संगठन की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग मप्र के आयुक्त को जानकारी देकर अवगत करा दिया है कि प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं 8 जनवरी को एक दिवसीय केन्द्र बंद हड़ताल पर रहेंगी।

ये हैं इनकी मांगें
– आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी बनाओ
– न्यूनतम वेतन सलाहकार परिषद की अधिसूचना तुरंत जारी करो
– सभी श्रम कानूनों का लाभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान करो
– आईसीडीएस के निजीकरण की साजिशों को रोका जाए
– सेवानिवृत्ति पर दस हजार रुपए की सुनिश्चित पेंशन दो
– 21 हजार न्यूनतम वेतन मिले, जबरन विभागीय कार्य नहीं कराएं

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!