होशंगाबाद। एसपी अरविंद सक्सेना एवं एएसपी राकेश खाका के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा स्टुडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत कक्षा आठवी व नवमी के बच्चों को दो साल की ट्रेनिंग पुलिस देगी।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को समाज में पुलिस की भूमिका, समाज का पुलिस कार्य में सहयोग, दायित्व एवं अपराधिक न्याय व्यवस्था के बारे में जानकारी, साइबर समस्या व अपराधों के लिए उपलब्ध कानून की जानकारी सहित एक दर्जन विषयों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। शासन ने स्टुडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय के 10 शासकीय माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है। पुलिस अधिकारियों के द्वारा इन शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 8 व 9 वी के बच्चों को महीने में एक बार इनडोर व दो बार आउटडोर पीरियड लेकर ट्रेनिंग देगी। इस योजना के अंतर्गत जिन दस शासकीय माध्यमिक शालाओं का चयन किया है उनमें शासकीय माध्यमिक शाला एसएनजी, शासकीय माध्यमिक शाला आईटीआई, शासकीय माध्यमिक शाला एसपीएम, शासकीय माध्यमिक शाला ग्वालटोली, शासकीय माध्यमिक शाला मालाखेड़ी, शासकीय माध्यमिक शाला रसूलिया, शासकीय माध्यमिक शाला जुमेराती, शासकीय माध्यमिक शाला सदर बाजार, शासकीय माध्यमिक शाला रोहना, शासकीय माध्यमिक शाला रायपुर को शामिल किया गया है।