इटारसी। कोरोना काल में दफ्तरों में होने वाली जनसुनवाई (Jansunwai) स्थगित कर दी गई थी। पिछले मंगलवार से यह पुन: प्रारंभ हुई। इटारसी अनुभाग की जनसुनवाई आज से एसडीओ राजस्व के कार्यालय में प्रारंभ हुई। यहां सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई करने के लिए उपस्थित रहे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue MS Raghuvanshi) ने बताया कि आज की जनसुनवाई में 8 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से छह का मौके पर ही निराकरण कर दिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि उनको किसी प्रकार की शिकायत हो, आवेदन देना है तो जनसुनवाई में यहीं आकर अपनी बात बताएं। लोग जिला मुख्यालय की जनसुनवाई या उससे भी ऊपर चले जाते हैं और वहां से वह आवेदन पुन: हमारे पास ही आता है, जिससे देर होने की संभावना होती है। अब यहीं जनसुनवाई प्रारंभ हो गयी है, जिसको भी अपना आवेदन देना हो, वह मंगलवार को यहां जनसुनवाई में आकर दे सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भी निर्देश हैं कि जो शिकायत मिले, उसे उसी दिन यथा संभव निबटायें। रघुवंशी ने कहा कि यदि मामले तत्काल निबटाये जाने वाले होंगे तो तत्काल निराकरण होगा।
कोरोनाकाल के बाद पहली जनसुनवाई में 8 आवेदन आए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







