नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम के हॉकी टर्फ ग्राउंड पर 10 मई 2024 से10 जून तक नि:शुल्क हॉकी खेल का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 60 बच्चों को कोच जयसिंह भदौरिया, पवन कुमार, हॉकी के बेसिक कौशल जैसे पासिंग, स्टॉपिंग, रोलिंग, हिट, ड्रिबलिंग के साथ साथ शारीरिक व्यायाम भी करा रहे हैं।
43 डिग्री टेंपरेचर में भी खिलाड़ी समय के पहले उपस्थित हो जाते हैं। समर प्रशिक्षण शिविर का संचालन ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया के देख रेख में किया जा रहा है। समर प्रशिक्षण शिविर में से 4 बालिका चारू चौरे, टिया बामने, महक परिहार, एकता जाखोडिय़ा महिला खिलाडिय़ों को मध्य प्रदेश राज्य महिला अकादमी ग्वालियर के चयन के लिए 8 जून तक कैंप में चयन हुआ है।
इसी प्रकार आयुष पांडे, पीयूष पांडे, उदय, उदित यादव को भी मध्य प्रदेश राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल के लिए कैंप में बुलाया गया था। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल के मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।